लेकिन जिस काम के लिए App download करना हो , अगर वो काम बिना app download किये हो जाये तो कैसा हो?
जी हां , volume button trick , आपके android phone में जब आप कुछ लिखते है तो आप Cursor को text field बिना touch किये right और left में कैसे move करे, के बारे में है ।
अगर आप Volume button का use करना चाहते है cursor को move करने के लिए, तो ANDROID mobile में play store से cursor control या Typing control App download करे और फिर जब भी आप message type करेंगे तो Volume key button दबाकर अपने cursor की postion change कर सकते है।


लेकिन हमारी इस Android trick में आपको कोई दूसरा app download करने की जरूरत नही है बल्कि ये काम आप अपने mobile में google keyboard की मदद से आसानी से कर सकते है।

जैसा कि सब को पता है कि सभी android mobile में Google keyboard होता है अगर आपके mobile में नही है तो आप इसे प्ले स्टोर से free में download कर सकते है।
और जब भी आपको mobile cursor को right या left करना है तो आप अपने keyboard के Space Bar में सिर्फ right left swipe करे। और आप बिना कोई extra app download के ही इस "android trick" का मजा ले सकते है और जब सिर्फ swipe से काम होता है तो Volume button को दबाने की क्या आवश्यकता है।
0 Comments